Viral Love Letter: आज के समय में लोगों के हर काम मोबाइल से ही हो रहे हैं. यहां तक कि मोबाइल से ही लड़के-लड़कियों को उनका प्यार भी मिल रहा है. मैसेज या फिर वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के जरिये बात शुरू होती है, दोस्ती होती है और फिर बात करते-करते वो दोस्ती प्यार में बदल जाती है. इसके बाद तो मोबाइल पर उनके बीच लगातार प्यार भरी बातें चलती रहती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब प्रेमी-प्रेमिकाओं की सारी बातें लव लेटर के माध्यम से ही हुआ करती थीं. मिलने से लेकर रूठने-मनाने तक, हर बात लव लेटर से ही हो जाती थी. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार प्रेम पत्र वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, इस लेटर के माध्यम से एक प्रेमिका ने अपने रूठे हुए प्रेमी को मनाने की कोशिश की है. इसमें उसने ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं कि पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इस लेटर में प्रेमिका ने प्रेमी के कई मजेदार नाम भी रख दिए हैं. जैसे- कबूतर, मुन्ना, जानू, राजा, फौजी, टमाटर और रसगुल्ला. साथ ही इस लेटर में लिखा है, ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती, लेकिन किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं ना तो दिल में दर्द होता है बहुत. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, ना ही मुस्कुराया करो. मैं तुम्हें गलत नहीं समझ रही हूं. मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. मुझे माफ करना अगर कुछ गलत लिखा हो तो’.